प्रीतम दास सभागार में विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, 26 अप्रैल, 2025 - हीमोफीलिया सोसाइटी प्रयागराज ने चिकित्सा विभाग के सहयोग से आज प्रीतम दास सभागार, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विश्व हीमोफीलिया दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक रोगियों, डॉक्टरों और संकाय सदस्यों की भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य वत्सला मिश्रा के साथ विभागाध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता, डॉ. अजीत चौरसिया, डॉ. मनोज माथुर और हीमोफीलिया के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र शुक्ला सहित सम्मानित अतिथि थे। इस अवसर पर हीमोफीलिया सोसायटी प्रयागराज के अध्यक्ष विवेक सिंह, सचिव मोहित गुप्ता, नीरज केशरवानी, मोहम्मद फैजान और विवेक पांडेय भी मौजूद थे। कई अन्य डॉक्टर संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्य वत्सला मिश्रा ने हीमोफीलिया उपचार समिति के गठन की घोषणा करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की