प्रयागराज में हीमोफीलिया जागरूकता बैठक का आयोजन; प्रयागराज, 18 मई 2025 – आज सिविल लाइन्स स्थित पत्रिका चौराहा के ब्लू डायमंड होटल में हीमोफीलिया जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन हीमोफीलिया सोसाइटी प्रयागराज के सचिव मोहित गुप्ता और डॉ. सौम्य प्रकाश के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य मरीजों को हीमोफीलिया के बारे में जागरूक करना और युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था। बैठक के दौरान डॉ. सौम्य प्रकाश ने हीमोफीलिया और उसके प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वहीं, सचिव मोहित गुप्ता ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक सहयोगी वातावरण बनाने पर जोर दिया। बैठक का एक महत्वपूर्ण पहलू हीमोफीलिया के प्रबंधन में फिजियोथेरेपी के महत्व को रेखांकित करना था।। ओम फिजियोथेरेपी के फिजियोथेरेपिस्ट ओमप्रकाश यादव ने नियमित फिजियोथेरेपी के लाभों के बारे में बताया, जिससे जटिलताओं से बचाव और रोगियों की गतिशीलता बनाए रखने में मदद मिलती है। उनके अनुभवपूर्ण सुझाव मरीजों के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।